ग़ज़ल
खुद को भी तो कभी चिट्ठियाॅं लिख
जो की हैं सभी वो गलतियाॅं लिख
इस तल्ख़ धूप में जल रहे हैं ये पाॅंव
छाॅंव के नाम कुछ अर्ज़ियाॅं लिख
तू औरों के मशविरे पर चलता रहा
अपनी भी तो कभी मर्ज़ियाॅं लिख
जिन सवालों से उलझता रहा ताउम्र
उन ज़वाबों की भी गुत्थियाॅं लिख
जो लोग आईने की तरह धुंधला गए
उनकी भी कभी ख़ुदगर्ज़ियाॅं लिख
जब भी पंख के माने पूछे ये ज़माना
तब तू हर्फ़-दर-हर्फ़ लड़कियाँ लिख
जो अरसे से बंद है दिल के कोने में
उन ख़्वाबों की भी खिड़कियाॅं लिख
‘निर्मोही’ मन को बच्चा समझ कर
अपने लिए रंगीन तितलियाॅं लिख
©️®️
श्याम निर्मोही
बीकानेर राजस्थान।
8233209330
#17th #march #ग़ज़ल #नज़्म #हिंदीसाहित्य #कविता #poetry