Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings

Poetry Writing Challenge-4

244 participants
5002 entries
Competition Start date: 15 Jan 2025
Last date to submit entry: 15 Feb 2025

साहित्यपीडिया लेकर आये हैं 2025 की हमारी पहली लेखन प्रतियोगिता- Poetry Writing Challenge

इस चैलेंज में भाग लेना पूर्णतः निशुल्क है एवं यह चैलेंज सफलतापूर्वक पूरा करने वाले सभी रचनाकारों को ई-प्रमाण पत्र दिया जायेगा।

चैलेंज पूरा करने पर प्रतियोगिता के पेज पर ही आपको अपनी पुस्तक प्रकाशित करने के लिए एक पब्लिशिंग डील ऑफर की जाएगी जिसमें आपको हमारे बेहद उन्नत बुक पब्लिशिंग सिस्टम द्वारा अपनी पुस्तक प्रकाशित करवाने का अवसर दिया जाएगा।

प्रतियोगिता के नियम:

  1. आपको 25 कवितायें सबमिट करनी हैं।
  2. Submit Entry बटन के द्वारा भेजी गयी रचनाएं ही प्रतियोगिता में स्वीकार की जायेंगीं। ईमेल या किसी अन्य साधन से भेजी गयी रचनाएं मान्य नहीं होंगी।
  3. कवितायें हिंदी या इंग्लिश में लिखी जा सकती हैं।
  4. आप किसी भी विषय पर कविता लिख सकते हैं।
  5. रचनाएं दी गयी अवधि के बीच ही स्वीकार की जाएंगी।
  6. आप अपनी पहले से लिखी गयी या प्रकाशित की जा चुकी कविता भी इस चैलेंज में सम्मलित कर सकते हैं।
  7. सभी रचनाएँ आपकी स्वरचित एवं मौलिक होनी चाहिए।
  8. आप चाहें तो सभी 25 कवितायें एक ही दिन में सबमिट कर सकते हैं या फिर हर दिन कुछ कविताएं सबमिट कर सकते हैं। बस यह ध्यान रखें कि आपको 25 कवितायें एक-एक करके अलग-अलग entry में सबमिट करनी हैं।

पब्लिशिंग डील के संबंध में:

  1. यह प्रकाशन योजना पूर्णतः वैकल्पिक है और आप इसका लाभ उठाने के लिए बाध्य नहीं हैं।
  2. यह पब्लिशिंग डील प्रतियोगिता की अवधि में ही उपलब्ध होगी।
  3. पुस्तक के प्रकाशन व्यय के लिए आपको ₹2999 रूपये अदा करने होंगे जिसमें आप अधिकतम 50 पृष्ठों तक की पुस्तक प्रकाशित करवा सकते हैं।
  4. पृष्ठ संख्या की सीमा बढ़ाने के लिए अतिरिक्त पृष्ठों के लिए ₹20 प्रति पृष्ठ का भुगतान किया जा सकता है। यह विकल्प app में ही पुस्तक बनाते समय उपलब्ध रहेगा।
  5. पुस्तक प्रकाशन की पूरी प्रक्रिया साहित्यपीडिया app में ही की जा सकती है जो पूर्णत: ऑटोमैटिक है।

इस पब्लिशिंग डील में शामिल होगा:

  • आपकी पुस्तक का प्रिंटेड पेपैरबैक एवं ईबुक के रूप में पुस्तक का प्रकाशन
  • ISBN एलोकेशन
  • 2 लेखक प्रतियाँ
  • Amazon एवं साहित्यपीडिया app पर पुस्तक की उपलब्धता
  • पुस्तक की बिक्री पर earning

पुस्तक प्रकाशन के संबंध में:

  1. पुस्तक हिंदी या इंग्लिश में ही होनी चाहिए।
  2. साहित्यपीडिया app में उपलब्ध automatic पुस्तक प्रकाशन सिस्टम के अनुसार ही पुस्तक प्रकाशित की जाएगी।
  3. पुस्तक के कवर के लिए लाखों चित्रों में से आप अपने अनुसार चित्र चुन सकेंगे एवं अलग-अलग चित्र लगाकर देख सकेंगे।
  4. पुस्तक के बैक कवर पर लेखक का चित्र लगाया जा सकेगा एवं कुछ लिखा भी जा सकेगा।
  5. हमारे बेहद उन्नत system द्वारा पुस्तक की interior फाइल को बनाया जा सकेगा एवं सबमिट करने से पहले सुधारा भी जा सकेगा।
  6. पुस्तक के अंदर चित्र लगाने का प्रावधान नहीं है।
  7. पुस्तक का size 5.5 inch x 8.5 inch रहेगा।
  8. Cover lamination, पेपर का प्रकार इत्यादि सभी पहले से सुनिश्चित है जिसमें कोई बदलाव संभव नहीं होगा।

नोट:

  1. प्रकाशन डील ऑफर करने का पूर्ण अधिकार साहित्यपीडिया टीम का है।
  2. साहित्यपीडिया के पास किसी भी समय इस प्रतियोगिता के किसी भी नियम को बदलने का या इस प्रतियोगिता को समाप्त करने का अधिकार सुरक्षित है।
  3. किसी भी तरह के विवाद की स्थिति में साहित्यपीडिया एडिटर पैनल का निर्णय ही अंतिम होगा।

इसके साथ ही अगर आप इस प्रतियोगिता में भाग लेते हैं इसका मतलब है कि आप साहित्यपीडिया पटल एवं इस प्रतियोगिता के सभी नियम एवं शर्तें अच्छे से पढ़ चुके हैं और उन नियमों एवं शर्तों से पूरी तरह सहमत हैं।

प्रतियोगिता से संबन्धित किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप इस पेज पर नीचे कमेंट द्वारा हमसे संपर्क कर सकते हैं।


English

Sahityapedia brings our first writing competition of 2025 – Poetry Writing Challenge

It is free to participate in this challenge and all the participants who successfully complete this challenge will be given an e-certificate.

On completing the challenge, you will be offered a publishing deal to publish your book on the competition page itself, in which you will be given the opportunity to get your book published using our highly advanced book publishing system.

Rules of the competition:

  1. You have to submit 25 poems.
  2. Only the poems submitted through the Submit Entry button will be accepted in the competition. Poems sent by email or any other means will not be valid.
  3. Poems can be written in Hindi or English.
  4. You can write poems on any topic.
  5. Poems will be accepted only within the given time period.
  6. You can also include your previously written or published poem in this challenge.
  7. All the works should be original and self-composed.
  8. If you want, you can submit all 25 poems in a single day or you can submit some poems every day. Just keep in mind that you have to submit 25 poems one by one in separate entries.

Regarding the publishing deal:

  1. This publishing deal is completely optional and you are not bound to avail it.
  2. This publishing deal will be available only during the period of the competition.
  3. You will have to pay ₹2999 for the publishing expenses of the book in which you can publish a book of up to 50 pages.
  4. To increase the limit of page number, ₹20 per page can be paid for additional pages. This option will be available while creating the book in the app itself.
  5. The entire process of book publishing can be done in the Sahityapedia app itself, which is completely automatic.

This publishing deal will include:

  • Publication of your book in printed paperback and eBook form
  • ISBN allocation
  • 2 author copies
  • Availability of the book on Amazon and Sahityapedia app
  • Earning on the sale of the book

Regarding book publishing:

  1. The book should be in Hindi or English only.
  2. The book will be published as per the automatic book publishing system available in the Sahityapedia app.
  3. You will be able to choose the picture as per your choice from millions of pictures for the cover of the book and can try different pictures.
  4. The picture of the author can be put on the back cover of the book and something can also be written.
  5. The interior file of the book can be created by our highly advanced system and can also be corrected before submitting.
  6. There is no provision for putting pictures inside the book.
  7. The size of the book will be 5.5 inch x 8.5 inch.
  8. Cover lamination, type of paper etc. are all pre-determined in which no change will be possible.

Note:

  1. Sahityapedia has full right to offer publishing deal.
  2. Sahityapedia reserves the right to change any rules of this competition or to end this competition at any time.
  3. In case of any dispute, the decision of Sahityapedia Editor Panel will be final.

Along with this, if you participate in this competition, it means that you have read all the terms and conditions of Sahityapedia and this competition carefully, and you fully agree with those terms and conditions.

For any other information related to the competition, you can contact us by commenting below on this page.

42 Likes · 108 Comments · 10334 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Join Sahityapedia on Whatsapp

Loading...