डूबते को तिनके का सहारा मिल गया था।
डूबते को तिनके का सहारा मिल गया था।
समंदर में भटकते-भटकते
अंधेरे में एक सितारा मिल गया था।
राह पकड़ ली उसकी,
तो किनारा मिल गया था।
लेकिन ये क़िस्सा है,
कहानी तो शुरू होगी अब,
क्योंकि उसे जंगल की ओर
जाने का इशारा मिल गया था।