माता हिंगलाज भवानी

जय जय माँ हिंगलाज भवानी
जय जय माता हिंगलाज भवानी
सिद्ध शक्ति पीठ है बहुत पुरानी ,
बलूच प्रांत के दुरुह गुफा में रहती
कहते हैं सब तुझे हज की नानी ..
काठियावाड़ कुलदेवी माता हिंगलानी
हिंदू मुस्लिम भक्त की रही आस्था पुरानी,
माता सती का शीश यही पर गिरा था
सर्वधर्म श्रद्धा की है एक अजब कहानी..
चंद्रकूप पर्वत विराजे नानी पीर भवानी
मुस्लिम स्त्री आते यहां बनकर हाजियानी,
आक्रांताओ ने कई बार किया था हमला
हैरान हुए देख शक्ति,माँ की अद्भुत रुद्राणी..
चैत्र मास कृष्ण चतुर्दशी तिथि को
यहां आकर सब करते तेरी बखानी,
रात्रि पहर सभी शक्तियां रास रचाती
मां हिंगलाज की प्रातः अर्जी लगानी..
अतीत में जयचंदो की वजह से
यह शक्तिपीठ है विदेश निशानी,
खोलो माँ तू अब अपनी आंखें
फिर से जयचंद करे हिंद मे शैतानी..
जय जय माता हिंगलाज भवानी..
मौलिक और स्वरचित
© ® मनोज कर्ण
कटिहार ( बिहार )
तिथि – १५/०३/२०२५
चैत्र ,कृष्ण पक्ष,प्रतिपदा तिथि, शनिवार
विक्रम संवत २०८१
मोबाइल न. – 8757227201
ईमेल पता – mk65ktr@gmail.com