Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
28 May 2024 · 1 min read

एक उदास लड़की

कौन-सी तकलीफ़ तुम्हें
मुझसे तो बताओ ना
चाहे प्यार हो या नफ़रत
कुछ भी छिपाओ ना…
(१)
क्या किसी ने बेदर्दी से
दिल तुम्हारा तोड़ दिया
मंज़िल का वादा करके
बीच राह में छोड़ दिया
कोई नया दोस्त ढूंढकर
महफ़िल सजाओ ना…
(२)
लगता है कई हफ्तों से
कुछ खाई-पी नहीं तुम
बेचैन रही हो रात-दिन
बिल्कुल सोई नहीं तुम
अच्छी तरह फ्रेश होकर
थोड़ी देर लेट जाओ ना…
(३)
इतने मासूम चेहरे को
किसने सताया होगा
ऐसी शोख निगाहों को
किसने रूलाया होगा
एक बुरा ख़्वाब समझकर
उसको भुलाओ ना…
#Geetkar
Shekhar Chandra Mitra
#alone #sad #girls #टीस
#एक_उदास_लड़की #अकेली
#कसक #वेदना #प्रेम #तड़प
#sadsongs #तनहाई #दर्द
#romanticsongs #love

Loading...