Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
7 Nov 2021 · 1 min read

" गाँव की एक शाम "

डॉ लक्ष्मण झा”परिमल ”
==============

आ गयी एक
मधुर वेला
लालिमा है
छा गयी !
थक गया हो
सूर्य देखो
नींद उसको
आ गयी !!

पक्षियों की
चहचहाट
संकेत सबको
दे रही है !
हो गयी सब
कार्य शैली
रात देखो
आ गयी है !!

बाट तकते
हैं सभी
है प्रतीक्षा
जोर पे !
आश अपनों
का है उनको
जो गए थे
भोर से !!

मंद -मंद
बयार बहकर
सहलाता है
तन बदन को !
चाँद की
अनुपम छटा से
शीतलता
भरता नयन को !!

अब हमारी
बात है
अब हमारी
रात है !
हम बिताएंगे
मधुर क्षण
कल तो
कल की
बात है !!

==========

डॉ लक्ष्मण झा”परिमल ”
साउंड हेल्थ क्लिनिक
एस ० पी ० कॉलेज रोड
दुमका

Loading...