प्रियतम
मैं कैसे तुम्हे बताऊं प्रिये ।
मैं कैसे तुम बिन रहता हूँ ।। M
मैं कैसे तुम्हे दिखलाऊं सजन ।
मैं कितना तुम बिन तडफू हूँ ।।F
जल बिन तडफे जैसे मिन प्रिये ।
कुछ हाल भी मेरा ऐसा हैं ।।M
चाहत हो जैसे चकोर सजन ।
हाल बेहाल सदा ही मेरा हैं ।।F
मुस्कान भी मेरी तुम से प्रिये ।
तुम बिन अधर भी रूखे हैं ।।M
सासे भी मेरी बस चलती सजन ।
सासो मे नही हैं कुछ तेरे बिन ।।F
मैं बस रोता हूँ बस रोता प्रिये ।
आँखे भी तो मेरी सूखी गयी ।।M
तुम मीत मेरे मन भावन सजन ।
तुम बिन संसार भी सूना हैं ।।F