*मस्ती का त्यौहार है, उड़ती हुई पतंग (कुंडलिया)*

मस्ती का त्यौहार है, उड़ती हुई पतंग (कुंडलिया)
🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂
मस्ती का त्यौहार है, उड़ती हुई पतंग
आसमान में देखिए, भॉंति-भॉंति के रंग
भॉंति-भॉंति के रंग, गगन से इसका नाता
चीनी मॉंझा किंतु, दाग छवि को पहुॅंचाता
कहते रवि कविराय, पतंगें महॅंगी-सस्ती
बालक हों या वृद्ध, सभी में लातीं मस्ती
🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451