*स्मृति स्वर्गीय श्री मक्खन मुरादाबादी जी*

स्मृति स्वर्गीय श्री मक्खन मुरादाबादी जी
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
स्वर्गीय श्री मक्खन मुरादाबादी जी से मुरादाबाद के साहित्यिक कार्यक्रमों में भेंट का अवसर अनेक बार मिला। उन में आत्मीयता थी।
12 दिसंबर 2021 को दयानंद डिग्री कॉलेज के कार्यक्रम में उमाकांत गुप्त जी ने मुझे भी आमंत्रित किया था। वहां पर मक्खन मुरादाबादी जी से भेंट हुई।
दयानंद डिग्री कॉलेज में ही डॉक्टर अर्चना गुप्ता जी की काव्य कृतियों का लोकार्पण जब 11 जून 2023 को हुआ, तब मंच पर मक्खन मुरादाबादी जी के साथ मुझे भी बैठने का सौभाग्य मिला था।
एम.आई.टी. रामगंगा विहार, मुरादाबाद में 16 जुलाई 2022 को जब साहित्यिक कार्यक्रमों के निर्णायक तथा प्रतियोगिता में पुरस्कार और स्मृति चिन्ह मुझे मिला, तो प्रदान करने वालों में मक्खन मुरादाबादी जी भी थे।
सबसे बड़ा सौभाग्य 1 मई 2022 के टाइम्स आफ इंडिया के अंक में मुझे प्राप्त हुआ, जब मुरादाबाद मंडल के तीन हास्य-व्यंग्य के कवियों में श्री मक्खन मुरादाबादी जी और श्री श्रीकृष्ण शुक्ल जी के साथ मेरा भी चयन समाचार पत्र ने किया। मक्खन मुरादाबादी जी के साथ सहभागिता गर्व का विषय थी, है, और रहेगी।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
रवि प्रकाश, बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451