🔥वक्त🔥

🔥वक्त🔥
वक्त का जायजा लेने
मिलने गए वक्त से। मजबूर था शायद वह
एक वक्त को लेकर।
🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️
था नहीं कोई वक्त
किसी खास के लिये
वह बस चल रहा था
एक सबक लेकर।
🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️
वक्त,अपना वक्त बिता चुका था
हम में
अपने लिये नहीं बचा था वक्त
पर मैंने गँवाया व्यर्थ हजारों वक्त
वह मजबूर था शायद
मेरे वक्त को लेकर।
🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️
शर्मशार था मैं वक्त के सामने
वक्त ने कहा–
जो खोया है सुनहरा वक्त
मैं परेशान हूँ
तुम्हारे वक्त को लेकर।
🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️
मैंने कहा–
वह दर्दनाक था मेरा वक्त
छोड़ आया हूँ उसे ही
पर मैंने गँवाया नहीं वक्त।
🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️
वक्त ने कहा–
संघर्ष का वक्त था
उसी वक्त से तुम्हारा
वक्त बदलता
🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️
तुम,वक्त खो दिये
वक्त को खोकर
मैं परेशान हूँ
तुम्हारे वक्त को लेकर।
🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️
जिद्द कर
वक्त पाना है तो
वक्त के आगे चल
वक्त आयेगा तुम्हारे पास
बस संघर्ष कर।
🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️
वक्त को पाने का
एक रास्ता है
तुम वक्त से वक्त छीन लो
एक वक्त को लेकर।
🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️
🔥सुरेश अजगल्ले”इन्द्र”🔥