Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
4 Apr 2021 · 1 min read

म्हारो राजस्थान

गौरव मय इतिहास जहां का
जग में प्रचलित है रचनाएं ।

यहां अध्ययन करके पाओगे
कई सूर्यवीर की गाथाएं!!

कहीं कल-कल करती है नदियां
मरुस्थल का है थार कहीं!

यहां पूजे जाते हैं अतिथि
कर न्योछावर दिल जान यहां !

कई प्रचलित है दुर्ग यहां
विजय की कथा सुनाते हैं !

धन्य प्रगतिवादी यहां ,
जो वृक्षों पर मिट जाते हैं !!

हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई
मिलजुलकर पर्व बनाते हैं ।

गौरव मय इतिहास जहां का
जग में प्रचलित है रचनाएं ।

यहां अध्ययन करके पाओगे
कई सूर्यवीर की गाथाएं!!

#दीपकसरल

Loading...