संघर्षों के बाद
कुण्डलिया
~~~~
निश्चित होती है विजय, संघर्षों के बाद।
सूत्र यही रखना हमें, हर दुविधा में याद।
हर दुविधा में याद, कर्म बस करते रहना।
हो जाएगी जीत, नमन ईश्वर को करना।
कहते वैद्य सुरेन्द्र, कभी भी रहे न चिंतित।
सदा धैर्य के साथ, सफलता होती निश्चित।
~~~~
-सुरेन्द्रपाल वैद्य