/•• बस एक प्रश्न ••/

//•• बस एक प्रश्न ••//
————————–
••••• बोलो राम बनेगा कौन
बस एक प्रश्न, और सारे मौन
दानवता के विष बेल को
आगे बढ़ रोकेगा कौन
असुरों का वध करने वाला
बोलो राम बनेगा कौन
••• बस एक प्रश्न,और सारे मौन
सीता पर कुदृष्टि डालते
पहले उन्हें वधेगा कौन
हर तन में रावण बसता है
बोलो राम बनेगा कौन
••• बस एक प्रश्न,और सारे मौन
दुष्टों के दरबार में जाकर
कपि सा ज़ाल बुनेगा कौन
सिन्धु साधने वाले हनु का
बोलो राम बनेगा कौन
••• बस एक प्रश्न,और सारे मौन
अंतस के दानव से अपने
पहले युद्ध लड़ेगा कौन
केवट को भव-तारने वाला
बोलो राम बनेगा कौन
••• बस एक प्रश्न,और सारे मौन
ईर्ष्या की बढ़ती ज्वाला को
प्रीत सिखा सोखेगा कौन
शबरी के जूठे बेर चखे जो
बोलो राम बनेगा कौन
••• बस एक प्रश्न,और सारे मौन
••• बोलो राम बनेगा कौन •••
//••• कलमकार •••//
चुन्नू लाल गुप्ता-मऊ (उ.प्र.)✍️