जीवन को तू जीना सीखो

जीवन में पहले सपने लेकर
जीवन को तू जीना सीखो
नन्हें नन्हें कदम को लेकर
खुद से पहले लड़ना सीखो
अगर दुविधा में पड़ जाओ कभी
तो खुश होकर मुस्कुराना सीखो
जीवन गिरता तो कभी उठता है
इसके हर पल को तू जीना सीखो
गिर जाएं कभी तू आसमान से
पंछी बन फिर से उड़ना सीखो
कष्ट, पीड़ा, दुख- दर्द को भूल
जीवन को तू जीना सीखो
जीवन के इस आबाधाबी में
खुद को खुद से लड़ना सीखो
जीवन में पहले सपने लेकर
जीवन को तू जीना सीखो
कभी बारिश तो तूफान आएगी
हर वक्त बस खुश रहना सीखो
कभी विशाल झंझावात आएगी
बस पर्वत सा तू अड़े रहना सीखो
जीवन जब विपरीत चलने लगे
विघ्नों को साथी बनाना सीखो
तू पाएगा सबकुछ इस जग में
बस दीपक सा तू जलना सीखो