कल आदित्यनाथ ने कहा था कि अबू आज़मी को

कल आदित्यनाथ ने कहा था कि अबू आज़मी को
उत्तरप्रदेश भेजो इलाज हो जाएगा
वैसे ये आदित्यनाथ डॉक्टर कब बना?
और आज़मी का इलाज करना है तो
आदित्यनाथ को महाराष्ट्र चले जाना चाहिए
महाराष्ट्र में भी बीजेपी सरकार है।
वैसे आदित्यनाथ जिस क़िस्म के इलाज की बात कर रहा है
वैसा इलाज तो शायद आदित्यनाथ का भी हो चुका है?
आदित्यनाथ को भरी संसद में
कम्युनिस्ट स्वर्गीय सोमनाथ बाबू से
ज़िंदगी की भीख मांगते हुए रोते हुए पुरे देश ने देखा था
तो भीख में मिली ज़िंदगी वाले को इतना ग़ुरूर क्यों ?
वैसे आदित्यनाथ के “सियासी पुरखों” का
जब जब ‘इलाज चला तब तब माफ़ी मांग लिए थे
गद्दार सावरकर ने माफ़ी मांगी
आतंकी गोडसे ने मा’फ़ी मांगी
अटल ने भी माफ़ी मांगी थी
अडवाणी ने माफ़ी मांगी थी
बालासाहेब देवरस ने भी माफ़ी मांगी थी।
आदित्यनाथ किसी भी भारतीय को
धमकी देने की ग़लती मत करना..
क्योंके गर्दिश में सितारों की रवानगी बनी रहती है
आदित्यनाथ अगर सच में कोई इलाज कर सकता है तो
वो भारत की अवाम है उत्तरप्रदेश की 22 करोड़ अवाम है
जिस रोज़ ये इलाज करने पर आ गई
उस रोज़ कोई धमकी कारगर नहीं होगी ?
आदित्यनाथ भारत की तहज़ीब सभ्यता की इज़्ज़त करो
अवाम से डरो क्योंके समय का चक्र और क़ुदरत का फ़ैसला
बहुत बे-रहम होता है ?