चेहरे वाली मोहब्बत जैसी शायरी

चेहरे वाली मोहब्बत जैसी शायरी
तेरी आँखों में बसी है मेरी दुनिया,
तेरे बिना जिंदगी है एक सूनी दुनिया।
तेरे चेहरे की मुस्कराहट है मेरी खुशी,
तेरे बिना जिंदगी है एक उदासी की रात।
तेरी आवाज़ में बसी है मेरी खुशी,
तेरे बिना जिंदगी है एक सूनी सड़क।
तेरे प्यार में बसी है मेरी जिंदगी,
तेरे बिना जिंदगी है एक अधूरी कहानी।
तुम एक अनजाने चेहरे हो,
तुम अनजाने दुनिया के दीवाने लगते हो,
लेकिन पराए नहीं,
तुम सिर्फ अपने लगते हो।
परायों से मुझको न प्यार मिला,
अपनों से ही बस धोखा मिला।
परायी दुनिया के ऐसे पराये लोग हैं,
जिससे मेरा दिल हर बार टूटा,
हर बार रोई हूँ, हर बार थकी हूँ।
जिंदगी के इस मुकाम पर,
मैं खड़ी हूँ, अकेली हूँ।
अब मेरा दिल हर बार रोया,
लेकिन मैं फिर भी खड़ी हूँ।