जिंदगी
जिंदगी
———
कभी धीमी
कभी तेज रफ्तार- सी जिंदगी ।
कभी रुकती
कभी चलती राह – सी जिंदगी ।
कभी सुख
कभी दुःख का अनुभव जिंदगी ।
कभी आशाएं
कभी निराशाएं देती जिंदगी ।
कभी उम्मीदें
कभी ना उम्मीदें जिंदगी ।
कभी दृश्य
कभी अदृश्य – सी जिंदगी ।
कभी जख्म
कभी मरहम – सी जिंदगी ।
कभी स्वप्न
कभी हकीकत जिंदगी ।
पल-पल
क्षण-क्षण बदलती जिंदगी ।
– मुकेश कुमार ऋषि वर्मा