“छावा” यानि छत्रपति शिवाजी महाराज के परम तेजस्वी, परम प्रताप

“छावा” यानि छत्रपति शिवाजी महाराज के परम तेजस्वी, परम प्रतापी, धर्म-परायण पुत्र धर्मवीर संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित और उनके ऊपर किये गए मुगल बादशाह औरंगजेब के द्वारा अमानवीय अत्याचारो की सत्य घटनाक्रम को दिखाने वाली फिल्म जो हर सनातनी को देखनी चाहिए…🙏🏃🏻♂️राष्ट्रहित सर्वोपरि रखिए। “धर्मो रक्षति रक्षितः” रोटी कपड़ा और मकान के साथ साथ धर्म की भी चिंता करें क्योंकि, जहां धर्म कमजोर होता है वहा रोटी छीन ली जाती है, कपड़े फाड़ दिए जाते है और मकान जला दिए जाते हैं। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम… भारत माता की जय 🚭‼️