संगत का फर्क पानी की एक बूंद भी गरम तवे पर पड़ती है तो मिट ज

संगत का फर्क पानी की एक बूंद भी गरम तवे पर पड़ती है तो मिट जाती है, कमल के पत्ते पर गिरती है तो मोती के जैसे चमकने लगती है, शिप में आती है तो खुद मोती बन जाती है। पानी की बूंद वही है फर्क सिर्फ संगत का है। जिंदगी में जरूरी नहीं की सब लोग हमें समझ पाए, तराजू सिर्फ वजन बता सकता है गुणवत्ता नहीं बता सकता है…🙏🪷🏃🏻♂️मतदान अवश्य करे। अकारण गुस्सा और घमंड किसी ओर से पहले आपके लिए ही खतरनाक होता है, पछतावे करने से बेहतर है विचार-विमर्श, चिन्तन और आत्ममंथन करे। सुरक्षित रहना है तो सतर्क रहना पड़ेगा, घर से निकल मतदान करना पड़ेगा। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम् … भारत माता की जय🚭‼️