तुम क्यों अपना जीवन खराब करने में लगे हो दोस्त !

तुम क्यों अपना जीवन खराब करने में लगे हो दोस्त !
तुम क्यों भूल जाते हो तुम दूसरे शहर में अपने सपने पूरे करने आए हो ।
क्यों भूल जाते हो कि मां बाप तुम्हें पैसे भेजने के लिए रात दिन मेहनत कर रहे हैं !
तुम परिपक्व नहीं हो या सब जानकर अंजान हो ?
महिला मित्र / पुरुष मित्र की तलाश करना तुम्हें शोभा नहीं देता अपनी भावनाओं को नियंत्रण कीजिए ।
जिस मकसद से दूसरे शहर आए हो पहले वो पूरा कीजिए !
बाकी सब आपको कामयाब होने के बाद उपहार में मिल जाएगा