*जो मिलें जगत में बाधाऍं, तो उन्हें परीक्षाऍं जानो (राधेश्या

जो मिलें जगत में बाधाऍं, तो उन्हें परीक्षाऍं जानो (राधेश्यामी छंद)
_________________________
जो मिलें जगत में बाधाऍं, तो उन्हें परीक्षाऍं जानो
गुरु ज्यों ले रहे परीक्षा हैं, उन बाधाओं को यों मानो
हर बाधा जीवन के पथ में, कुछ नया पाठ सिखलाती है
जो उनसे जूझा-जीत गया, किस्मत उसकी बन जाती है
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451