“ज़िंदगी में सफल वही होते हैं जो मुश्किलों से घबराते नहीं, ब

“ज़िंदगी में सफल वही होते हैं जो मुश्किलों से घबराते नहीं, बल्कि उन्हें एक नई चुनौती समझकर स्वीकारते हैं। हर अंधेरी रात के बाद एक नया सवेरा होता है, बस ज़रूरत होती है धैर्य और विश्वास की। अगर रास्ते में रुक गए तो मंज़िल भी दूर हो जाएगी, लेकिन अगर चलते रहे, तो हर ठोकर एक नया सबक और हर कठिनाई एक नई ताकत बन जाएगी।”
लोकेश कुमार