कुछ वक्त खामोश होकर भी देख लिया हमने…

कुछ वक्त खामोश होकर भी देख लिया हमने…
फिर मालूम हुआ कि लोग सच मे कोई याद नहीं करेगा आपको
जब तक आप उसको अपनी उपस्थिति याद नहीं करवाओगे या आप उनके लिए प्राथमिकता नहीं होगे!!!!
आज के वक्त में वक्त का बहाना ओर हालातों का बहाना सामान्य प्रस्तुति कारण है जब आप पूछोगे या बताओगे
याद नहीं करते तुम अपने इंसान को तो।
आज के वक्त में इंसान के जीवन में आपका प्राथमिकता होना जरूरी है। अगर जुड़वां महसूस करना चाहते है दिनों तरफ का तो,अन्यथा आप को खुद को याद करवाना पड़ेगा आप भी हो