*आए तीर्थ प्रयाग में, धन्य-धन्य भगवान (कुंडलिया)*

आए तीर्थ प्रयाग में, धन्य-धन्य भगवान (कुंडलिया)
________________________
आए तीर्थ प्रयाग में, धन्य-धन्य भगवान
महाकुंभ दर्शन हुए, सभी गुणों की खान
सभी गुणों की खान, अलौकिक पुण्य-प्रदाता
जिसके जागे भाग्य, दिव्य संगम वह पाता
कहते रवि कविराय, वाह क्या खूब नहाए
मिले अनगिनत भक्त, भाव भरकर जो आए
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997 615 451