कभी सोचा है सपने क्या होते हैं?
कभी सोचा है सपने क्या होते हैं?
सपनों के रास्तों पे अपने पराये और पराये अपने क्यों होते हैं?
कहते हैं निकल जा उन सपनों के रास्तों पे लेकिन ये रास्ते इतने डरावने क्यों होते हैं.
कहते हैं लोग, कि लोग सच से डरते हैं शायद इसलिए बेमतलब का इतना झगड़ते हैं
अजीब सा ये शोर है
न जाने
ये रास्ता किस ओर है
न जाने ये रास्ता किस ओर है
सवाल बेशुमार हैं जवाब बस एक छोर है……
खैर… कभी सोचा है सपने क्या होते हैं?