*शत-शत नमन वीर पृथ्वीराज चौहान (कुंडलिया )*
शत-शत नमन वीर पृथ्वीराज चौहान (कुंडलिया )
_________________________
गाओ पृथ्वीराज की, गाथा अमिट विराट
जूझा भारत-शत्रु से, जो महान सम्राट
जो महान सम्राट, लड़ा गौरी से जमकर
शब्द वेधता बाण, चला प्राणों को हर कर
कहते रवि कविराय, चंद्रवरदाई आओ
फिर से भारत-भक्ति, गीत वीरों के गाओ
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451