*मूलत: आध्यात्मिक व्यक्तित्व श्री जितेंद्र कमल आनंद जी*
मूलत: आध्यात्मिक व्यक्तित्व श्री जितेंद्र कमल आनंद जी
____________________________
कहते हैं गुरुजी जिन्हें, श्री जितेंद्र आनंद
नाम कमल है मध्य में, मधु मुस्कान अमंद
मधु मुस्कान अमंद, छंद के भेद सिखाते
आध्यात्मिक शुचि काव्य, संगठन भव्य चलाते
कहते रवि कविराय, आम जन जैसे रहते
परम लक्ष्य का ज्ञान, बॉंटकर सबसे कहते