Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
21 Feb 2024 · 3 min read

महाभारत एक अलग पहलू

वक्त ही बलिहारी है
उसी के हम भी आभारी हैं
कवियों के होते कहाँ नसीब हैं
दिवालिया निकलने के करीब है
हम तो लिखते हैं जी
और
कमाल की बात देखो
हमें खुद को पता नहीं
हम क्यों लिखते हैं
लिखने से क्या होगा
वक्त नहीं बदल पाए हम
कलम भी तो न तोड़ पाए हम
जो ताकत है वो कलम में है
या कि हमारे मन में है
कुछ भी तो न बदल पा रहा हमसे
न समाज न देश न मन न हम
बदल रहा है तो वक्त
कट रहा है तो वक्त
घट रहा है तो वक्त
चल रहा है तो वक्त
वक्त रुका ही नहीं
वक्त झुका भी नहीं
चल रहे हैं तो माया है
रुक गए तो बस साया है
वक्त ही राम है
वक्त ही बिहारी है
वक्त ही ब्रह्म वक्त ही हरि हर है
बच नहीं पाए
वे खुद भी इससे आबद्ध हैं
देव हो दानव हो वक्त की मार सबने झेली है
मत पूँछ यह पहेली है
यह चोंसर किसने खेली है
तू मोहरा है
वो भी प्यादा
और कहूँ क्या ज्यादा
मेरी औकात नहीं
दिल पर लेने की बात नहीं
दिल ही अपना कहाँ है
धड़क रहा धड़काने से
धड़कन रुकी और खेल खत्म
पैसा हजम
पिंजर रह जाएगा शेष
बचे अवशेष
पंचमहाभूत में विलीन
अग्नि का अग्नि को
जल का जल को
थल का थल को
वायु का वायु को
आकाश का आकाश को
आत्मा चली जाएगी
कहाँ जाएगी
किस काल में जाएगी
किस हाल में जाएगी
किस रूप में जाएगी
लोक में परलोक में
या वापस
इसी जमीं से परिचय करवाएगी
ये तो वक्त जानता है
वह केवल नसीब नहीं लिखता है
पंचमहाभूत में फिर से जान फूँकता है
फिर फिर आना फिर फिर जाना
मिलता कुछ नहीं
सब वहीं नया पुराना
क्या लाया क्या ले जाएगा
तेरा है ही क्या जो छोड़ जाएगा
सब मोह माया है
उधार की काया है
शरीर नश्वर है
आत्मा अजर अमर है
इन सब से हटकर फिर क्या है
गीता पढ़कर अगर सब तर जाएंगे
तो फिर भगवान हुकूमत किस पर चलाएंगे
जो हालत युधिष्ठिर की हुई
सब बंधु बांधव खेत रहे रण में
रक्त रंजित कुरुक्षेत्र के कण से
गूँज रही असंख्य ध्वनि
कह रही
अब राज करो किस पर करोगे
जैसा करोगे वैसा ही तो भरोगे
अपनों को नहीं तुमने खुद को खोया है
जाकर पितामह के पास युधिष्ठिर रोया है
बोला हे पितामह
कुछ समझ नहीं आता है
देख कर अपनों की लाशों को
मन मेरा कलपाता है
मैं करूँ क्या
पितामह बोले वक्त तेरा है
तू चाहे जो कर ले
या
वहीं कर जो गीता ने सिखाया है
कहता फिर सब मोह माया है
बाणों की सैया पर मैं लेटा हूँ
मैं मेरी मृत्यु का अधिष्ठाता हूँ
उक्ता गया अब लेटे लेटे
चले गए हैं जहाँ मेरे
अपने बेटे
अब शेष रहा क्या है रुकने को
अन्याय के खिलाप झुकने को
तुम्हे अन्याय से लड़ना था
अन्यायी से लड़ बैठे
अब भोगो सुख राजगद्दी का
अर्जुन को बहम था
श्रेष्ठ धनुर्धारी होने का अहम था
भीम को गदा पर
तुमको सत्य और ज्ञान पर
नकुल सहदेव ठहरे बेचारे
उनके पास था कल (हथियार )नहीं
और वक्त का बल नहीं
समझ नहीं आता वे महाभारत के
कैसे पात्र हैं
हैं तो क्यों हैं
द्रुपद सुता से कहना
अब जी भर कर हँसना
लहू दुशासन का पीकर
केश निखर आये होंगे
खून के लच्छे से
गूँथना अब इनको अच्छे से
बदला हो गया पूरा
ये इन्द्रप्रस्थ तेरा हस्तिनापुर भी तेरा
कलेजे को शीतलता मिल गयी होगी
खून के प्यासे मन ने राहत की सांस ली होगी
हे पौत्र युधिष्ठिर
न जाने अब तुम्हे किस किस का विछोह हो
अगर मुझसे थोड़ा सा भी मोह हो
तो जाते जाते
अर्जुन से कहना
हो तुम्ही संसार के सर्वश्रेष्ठ धनुर्धारी
इस महाविनाश के
अकेले तुम ही आभारी
उसके तुणीरों में है भूख
कंठ गया है मेरा सूख
मैं नहीं अमर
धर्म होगा जा जल्दी कर
कहीं मेरी मौत उसे तिलमिला दे
कहना
मरने से पहले मुझे पानी तो पिला दे
मरने से पहले मुझे पानी तो पिला दे।।

भवानी सिंह धानका “भूधर”

Language: Hindi
1 Like · 311 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.

You may also like these posts

जो लोग दूसरों से जलते हैं,🔥🔥🔥
जो लोग दूसरों से जलते हैं,🔥🔥🔥
SPK Sachin Lodhi
हिन्दी दिवस मनाते हम
हिन्दी दिवस मनाते हम
अवध किशोर 'अवधू'
उफ्फ,
उफ्फ,
हिमांशु Kulshrestha
ये ऊँचे-ऊँचे पर्वत शिखरें,
ये ऊँचे-ऊँचे पर्वत शिखरें,
Buddha Prakash
तू क्या जाने कितना प्यार करते हैं तुझसे...
तू क्या जाने कितना प्यार करते हैं तुझसे...
Ajit Kumar "Karn"
श्रंगार
श्रंगार
Vipin Jain
जुदा   होते   हैं  लोग  ऐसे  भी
जुदा होते हैं लोग ऐसे भी
Dr fauzia Naseem shad
याचना
याचना
डॉ नवीन जोशी 'नवल'
उलजी सुलजी डोरी से, नारी को लड़ते देखा
उलजी सुलजी डोरी से, नारी को लड़ते देखा
Anil chobisa
गुरू रहमत का गुलाब....
गुरू रहमत का गुलाब....
Dr .Shweta sood 'Madhu'
3678.💐 *पूर्णिका* 💐
3678.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
सस्ते नशे सी चढ़ी थी तेरी खुमारी।
सस्ते नशे सी चढ़ी थी तेरी खुमारी।
Rj Anand Prajapati
हमारा मन
हमारा मन
surenderpal vaidya
मन के अंदर एक समंदर भाव की धारा बहती है,
मन के अंदर एक समंदर भाव की धारा बहती है,
jyoti jwala
बुंदेली दोहे- गुचू-सी (छोटी सी)
बुंदेली दोहे- गुचू-सी (छोटी सी)
राजीव नामदेव 'राना लिधौरी'
चाबी घर की हो या दिल की
चाबी घर की हो या दिल की
शेखर सिंह
5) दुआ
5) दुआ
नेहा शर्मा 'नेह'
मेरे पिता का गांव।
मेरे पिता का गांव।
Amber Srivastava
सुनो मैथिल! अब सलहेस कहाँ!
सुनो मैथिल! अब सलहेस कहाँ!
श्रीहर्ष आचार्य
लालच
लालच
Vishnu Prasad 'panchotiya'
गोंडवाना गोटूल
गोंडवाना गोटूल
GOVIND UIKEY
मानव जीवन
मानव जीवन
*प्रणय प्रभात*
********ਕੁੜੀ ਪੁੜੀ ਜਹਰ ਵਰਗੀ********
********ਕੁੜੀ ਪੁੜੀ ਜਹਰ ਵਰਗੀ********
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
!! परदे हया के !!
!! परदे हया के !!
Chunnu Lal Gupta
कहने वाले बिल्कुल सही कहा करते हैं...
कहने वाले बिल्कुल सही कहा करते हैं...
Priya Maithil
मेरे स्वर जब तेरे कर्ण तक आए होंगे...
मेरे स्वर जब तेरे कर्ण तक आए होंगे...
दीपक झा रुद्रा
"बेहतर यही"
Dr. Kishan tandon kranti
"खुशियों को नजरअंदाज करता हूँ ll
पूर्वार्थ
*शाश्वत सत्य*
*शाश्वत सत्य*
Shashank Mishra
*बच्चों की होली (राधेश्यामी छंद)*
*बच्चों की होली (राधेश्यामी छंद)*
Ravi Prakash
Loading...