!! परदे हया के !!

परदे हया के फाड़ वो कमसिन हो गए
लज्ज़त मिली जो उनको वो नमकीन हो गए
बालों में लगा, निकले वो पंखुड़ी गुलाब की
सारे शहर में शोर आफ़रीन हो गए
सेट-अप कराके आये जो घुमावदार बाल
उनको लगा कि अक्ल से ज़हीन हो गए
तन ढकने का सलीका भी आता नहीं जिनको
होठों पर लगा लाली वो हसीन हो गए
जीवन के कितने रंग हैं, ये तो पता नहीं
तमीज़ छोड़-छोड़ वो रंगीन हो गए
सुनहरा बदन अंग-अंग, रस भरा दिखा
लोफर थे जितने आशिक नामचीन हो गए
फुटपाथ छाप लड़के जो पीछे पड़े उनके
मालूम नहीं कि कब वो नाज़नीन हो गए
बद्तमीज़ियों को देख जो टोका कभी उनको
“चुन्नू” मां, बाप, रिश्तेदार सब संगीन हो गए
•••• कलमकार ••••
चुन्नू लाल गुप्ता – मऊ(उ.प्र.)