Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
16 Jan 2024 · 3 min read

सभी प्रकार के घनाक्षरी छंद सीखें

आओ गुरु कुल में
घनाक्षरी छंद सीखें
मनहरण घनाक्षरी 31
8/8/8/7 या 16/15
पर यति अंत में गुरू
मोहन की वंशी
*****************
मधुर मधुर धुन, बाँसुरी की कान पड़ी,
गोपी एक तन मन, की सुधी गँवाई थी ।

सारे काम काज करे,दामिनी सी दमक ले,
खीर में नमक मिर्च डाल हरषाई थी ।

गालन में कजरा तो लाली लगा
आँखन में,
मोहन से मिलने की योजना बनाई थी।

इतनी जल्दी मचाई समझ न कुछ पाई,
बाँधना थी गाय वहाँ ,सास बाँध आई थी।

रूप घनाक्षरी 32
8/8 या 16/16 पर यति
अंत में गुरू लघु
××××××××÷××××××
कोटि कोटि जनता ने,चाहा वो मुहूर्त है,
जनता जनार्दन, करते हो क्यों प्रलाप ।

आग सी लगा रहे हो, क्रोध में विरोध जता,
शरदी है सुख पायें, लोग सभी आग ताप।

रामजी ने शिवजी के, धनुष को तोड़ दिया,
वरमाला न रुकेगी,रहो कितने खिलाप ।

राम लला मंदिर में, होंगे ही विराजमान,
अब चाहे रोओ गाव ,याकि छाती पीटो आप ।

कृपाण घनाक्षरी 32
8/8/8/8 यति
हर यति पर अनुप्रास
अंत में गुरू लघु
×××××××××××××××××
आया जैसे ही चुनाव ,मची भारी हांव हांव,
गुनी करत गुनाव, जाके आज गांव गांव।

सदा कार पै सवार, साथ चमचे हजार,
खूब करें जै जैकार,वे ही चलें पांव पांव।

कहीं मंदिरों में जायँ, कहीं चादर चढ़ायँ,
भक्ति भाव दिखलायँ,माथा टेक ठांव ठांव ।

जीते माइक महान, कवि हंस के समान,
लगाकर पूरी जान,कौवे करें कांव कांव ।

मदनहरण घनाक्षरी 32
8/8/8/8यति
अंत में 2 गुरू
*****************
सैकड़ों सालों के बाद, यह शुभ घड़ी आई,
तन मन धन हम,इस पर वार देंगे ।

अवधपुरी का पर्व,गर्व से सम्पन्न होगा,
गणपति गणराज,वाणी के विचार देंगे ।

शिवजी के लाल विकराल महाकाल बन ,
जैसे जैसे विघ्न हैं जो, समय पै टार देंगें।

जितने निशाचर हैं,कालनेमि रूप धरें,
गिन गिन सबको ही,हनुमान मार देंगे।

डमरू घनाक्षरी 32 वर्ण
8/8/8/8 यति
सभी अमात्रिक वर्ण
राम भजन
***************
इधर उधर मत,भटक अटक कर ,
समय सरस लख,सत पथ पर चल।

यह जग गड़बड़, बड़बड़ मत कर,
रह रह सह सह,वच कह मत टल।

धन पद छन छन,करत हृदय हन,
समझ समझ कर, रख सब पदतल।

दशरथ तनय भजन तज तन यह,
अकल सकल थक, अब मत कर मल।

सूर घनाक्षरी 30वर्ण
8/8/8/6 अंत 2 गुरू
या गुरू लघु
राम जी की कृपा पाके,जनता ने अपनाया।
सबके गले का मानों, हार हुआ मोदी।

भटकाने वालों ने तो ,खूब भटकाई राह,
देश के विकास वाला,सार हुआ मोदी।

जन मन के दिलों को,राम जी से जोड़ दिया,
चेतना के खंबे खंबे,तार हुआ मोदी।

दूर से ही सैकड़ों,किलोमीटर वार करे,
ऐसी ही मिसाइल की ,मार हुआ मोदी।

अंगद की वीरता
देव घनाक्षरी 33 वर्ण
8/8/8/9 यति
अंत में 3 लघु
*************
बाली सुत वीर होके,मगन शरीर जोधा,
बनके बेपीर खेल खिलाते,सटक सटक।

रामद्रोही बैरियों को,पकड़ मरोड़ते थे,
हड्डियों से हो रही थी आवाजें चटक चटक।

कौतुक में मारें नहीं,उदर विदारें नहीं,
कपडे सा झाड़ देते,खीचके झटक झटक।

छका छका,थका थका,दाव दिखा जका जका,
लंका के निशाचर को,मारते पटक पटक।।

कलाधर घनाक्षरी 31
15 गुरू लघु युग्म अंत गुरू
चुनाव चक्कर
*****************
बोलते सभी प्रचण्ड झूठ वोट हेतु आज,
देख के हवा हिसाब आप झूठ बोलदो।

दाव है चढ़ा बड़ा कड़ा मुकाबला चुनाव,
नीर के समान गैल गैल द्रव्य ढोल दो।

चाहता विशेष मान जो सदैव मीत खास,
पास में बुला उसे गले लगाय झोल दो।

कौन बांट है कहाँ कहाँ झुकाव हानि लाभ ,
जो जहाँ तुले वहाँ उसे तुरंत तोल दो ।

सुधानिधि घनाक्षरी 32 वर्ण
16 गुरू लघु युग्म
*****************
बाग में बिराज आजहैं सुयोगिनी समान,
गात है मलीन वंश है कुलीन एक आस।

मात सीय आपका लगायँ ध्यान नैन मूंद,
और नांहि देखतीं उठाय आँख आसपास।

जातुधान जो कहा निकाल खंग देत त्रास,
मान बात जानकी लगे न देर एक मास।

पूछिये न हाल नाथ क्या बता सकें सुनाय,
हो गईं बिहाल नांहि बोल पाय ठीक दास।

हरिहरण घनाक्षरी
32 वर्ण 8-8-8-8 पर यति
सानुप्रास अनिवार्य ।हर यति पर दो लघु
सैनिक से ÷
****************
कर बार बार कर,वतन से प्यार कर,
हाथ गन धारकर,सरहद पारकर।

सोच न विचारकर, ध्वज को संवारकर,
युद्ध आरपारकर, रिपु ललकारकर।

दनादन वारकर,पैनी दृष्टि डारकर,
शत्रु को संहारकर, जीत बाँहें डारकर।

तपके निखारकर, मलिनता क्षारकर,
भक्ति का संचार कर, मातृभूमि प्यार कर।

गुरू सक्सेना
गुरुकुल नरसिंहपुर

Language: Hindi
233 Views

You may also like these posts

सूरज ढल रहा हैं।
सूरज ढल रहा हैं।
Neeraj Agarwal
दोहा एकादश. . . . जरा काल
दोहा एकादश. . . . जरा काल
sushil sarna
पागल
पागल
Sushil chauhan
🙅आज की बात🙅
🙅आज की बात🙅
*प्रणय*
चौकड़िया छंद / ईसुरी छंद , विधान उदाहरण सहित , व छंद से सृजित विधाएं
चौकड़िया छंद / ईसुरी छंद , विधान उदाहरण सहित , व छंद से सृजित विधाएं
Subhash Singhai
अकेले चलने की तमन्ना मन में होना चाहिए,
अकेले चलने की तमन्ना मन में होना चाहिए,
पूर्वार्थ
असफ़लता का दामन थाम रखा था ताउम्र मैंने,
असफ़लता का दामन थाम रखा था ताउम्र मैंने,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
बंधनों के बेड़ियों में ना जकड़ो अपने बुजुर्गों को ,
बंधनों के बेड़ियों में ना जकड़ो अपने बुजुर्गों को ,
DrLakshman Jha Parimal
#विदा की वेला
#विदा की वेला
वेदप्रकाश लाम्बा लाम्बा जी
मंत्र चंद्रहासोज्जलकारा, शार्दुल वरवाहना ।कात्यायनी शुंभदघां
मंत्र चंद्रहासोज्जलकारा, शार्दुल वरवाहना ।कात्यायनी शुंभदघां
Harminder Kaur
चोर साहूकार कोई नहीं
चोर साहूकार कोई नहीं
Dr. Rajeev Jain
अकेलेपन का अंधेरा
अकेलेपन का अंधेरा
SATPAL CHAUHAN
दिल का हाल
दिल का हाल
Ram Krishan Rastogi
भरे मन भाव अति पावन, करूँ मैं वंदना शिव की।
भरे मन भाव अति पावन, करूँ मैं वंदना शिव की।
डॉ.सीमा अग्रवाल
गुदगुदी
गुदगुदी
D.N. Jha
Friendship Day
Friendship Day
Tushar Jagawat
सुन लो प्रिय अब किसी से प्यार न होगा।/लवकुश यादव
सुन लो प्रिय अब किसी से प्यार न होगा।/लवकुश यादव "अजल"
लवकुश यादव "अज़ल"
परिमल पंचपदी-- वार्णिक (नवीन विधा)
परिमल पंचपदी-- वार्णिक (नवीन विधा)
रामनाथ साहू 'ननकी' (छ.ग.)
खुशी की खुशी
खुशी की खुशी
चक्षिमा भारद्वाज"खुशी"
*सम्मान*
*सम्मान*
नवल किशोर सिंह
*रवि प्रकाश की हिंदी गजलें* शीर्षक से एक पुस्तक प्रकाशित करन
*रवि प्रकाश की हिंदी गजलें* शीर्षक से एक पुस्तक प्रकाशित करन
Ravi Prakash
Life is not a cubic polynomial having three distinct roots w
Life is not a cubic polynomial having three distinct roots w
Ankita Patel
प्यार भरा इतवार
प्यार भरा इतवार
Manju Singh
तीन मुक्तकों से संरचित रमेशराज की एक तेवरी
तीन मुक्तकों से संरचित रमेशराज की एक तेवरी
कवि रमेशराज
"अहा जिन्दगी"
Dr. Kishan tandon kranti
सच के साथ ही जीना सीखा सच के साथ ही मरना
सच के साथ ही जीना सीखा सच के साथ ही मरना
इंजी. संजय श्रीवास्तव
सम्मान सी दुनिया में कोई चीज नहीं है,
सम्मान सी दुनिया में कोई चीज नहीं है,
Anamika Tiwari 'annpurna '
तुम आओगे इक दिन इसी उम्मीद में हम दर को देखते हैं,
तुम आओगे इक दिन इसी उम्मीद में हम दर को देखते हैं,
Jyoti Roshni
Shankarlal Dwivedi passionately recites his poetry, with distinguished literary icons like Som Thakur and others gracing the stage in support
Shankarlal Dwivedi passionately recites his poetry, with distinguished literary icons like Som Thakur and others gracing the stage in support
Shankar lal Dwivedi (1941-81)
ख़ामोशी को कभी कमजोरी ना समझना, ये तो तूफ़ान लाती है।।
ख़ामोशी को कभी कमजोरी ना समझना, ये तो तूफ़ान लाती है।।
Lokesh Sharma
Loading...