Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
18 Feb 2023 · 9 min read

सार छंद विधान सउदाहरण / (छन्न पकैया )

सार छंद विधान सउदाहरण ‌(छन्न पकैया गीत )
सार छंद गीतात्मक मात्रिक छंद हैं , इसका एक रूप छन्न पकैया गीत भी हैं
( छन्न पकैया में प्रथम चरण एक तरह से गीत छंद की टेक हुआं करती है )

प्रथम चरण की मात्राए चौपाई की तरह १६ , दूसरे चरण की मात्रा १२ होती है. अर्थात, १६-१२ पर यति होती है

पदों के दोनों चरणान्त -२२ या २११ या ११२ या ११११) से होते हैं.

किन्तु गेयता के हिसाब से २२ से हुआ चरणान्त अच्छा रहता है

पदों के किसी चरणान्त में तगण (२२१), रगण (२१२), जगण ( १२१) वर्जित हैं

सार छंद 16-12 (यति व चरणांत चौकल )

सार छंद में गति चौपाई , सौलह पर यति जानो‌ |
इसके आगे बारह मात्रा , चौकल की‌ लय मानो |
कलन जहाँ पर चाल मिलाएं, गेय छंद तब प्यारा |
दीर्घ -दीर्घ से चरण समापन , दिखे छंद तब न्यारा ||

गीत. लिखो तुम छन्न पकैया, सृजन गीतिका प्यारी |
छंद- गीत-मुक्तक भी लिखना , कलम चलाना न्यारी ||
पद भी इसमे लिख सकते है , छंद लगे यह न्यारा |
सार छंद में सार लिखो तुम , कहना यही हमारा ||√

सुभाष सिंघई

चार चरण में सार छंद

जहाँ कहीं चुुप रहना होता , लोग वहीं पर‌ बोलें |
नहीं जहाँ पर जाना सबको,आसपास ही डोलें ||
करे सियासत अवसर की सब,बंद पोटली‌‌ खोलें |
बात बढ़ाने के चक्कर में , लोग धूल को‌ तोलें ||

खामोश समय जब हो जाता , लोग बदलना जाने |
खूब ‌नाचती खाली बोतल, गाती मन. के गाने ||
रखें आरजू हम भी कितनी , अब उनको अपनाने |
मौसम का परिवर्तन होता , मिलते अजब तराने ||

दूर सदा जो फितरत रखते , नहीं पनपने देते |
वही एक दिन घायल होकर , दिल में नफरत सेते ||
भरी बदलियाँ जहाँ बरसती , वही बीज हम बोते |
पर कटुता के बृक्ष जहाँ है , वहाँ प्यार को‌ खोते ||
======

अब यही सार छंद में मुक्तक

जहाँ कहीं चुुप रहना होता , लोग वहीं पर‌ बोलें |
नहीं जहाँ पर जाना सबको ,आसपास ही डोलें |
करे सियासत अवसर की सब,नहीं भरोसा यारो ~
बात बढ़ाने के चक्कर में , लोग धूल को‌ तोलें |

खामोश समय जब हो जाता , लोग बदलना जाने |
खूब ‌नाचती खाली बोतल, गाती मन. के गाने |
रखें आरजू हम भी कितनी , दुवां बनाए दूरी ~
मौसम का परिवर्तन होता , मिलते अजब तराने |

दूर सदा जो फितरत रखते , नहीं पनपने देते |
वही एक दिन घायल होकर , दिल में नफरत सेते ||
भरी बदलियाँ जहाँ बरसती ,वही बीज हम बोते ~
पर कटुता के बृक्ष जहाँ है , नहीं प्यार को‌ लेते‌ |
========
🤑 गुस्से वाली बीवी 🤑
सार छंद आधारित गीतिका (16- 12 ) यति और पदांत चौकल

बड़े भाग्य से मिलना जानो , गुस्से वाली बीवी |
निज जीवन में अपना मानो , गुस्से वाली बीवी ||

काम समय पर हम सब करते , घर में चुपके आते ,
चंडी देवी ही पहचानो , गुस्से वाली बीवी |

सदा पड़ोसन छिटकी रहती, फिर भी उसे घसीटे ,
चित कर देतीं चारों खानो , गुस्से वाली बीवी |

कुल का वह इतिहास समेटे , छेड़ो बस तुम थोड़ा ,
खोल कुंडली करे बखानो , गुस्से वाली बीवी |

रिस्तेदार नहीं घर टिकते , नौ दो ग्यारह होते ,
उनका सहती नहीं बहानो , गुस्से वाली बीवी |

नंद मायके जब भी आए , काम उसे भी देती ,
देखे पिछला पेंच लड़ानो , गुस्से वाली ‌‌बीवी |

रखे सास को अपने काबू , और ससुर चुप रखती ,
देती रहती उन्हें ‌उरानो गुस्से वाली बीवी |

सुभाष सिंघई जतारा (टीकमगढ़) म० प्र०
~~~~~~~~~~~~~~~~~

आधार – सार छंद गीतिका
समान्त स्वर आते पदान्त श्री बजरंगी
मापनी – १६ + १२ मात्रा यति अन्त चौकल

पता लगाने सीता जी का , जाते श्री बजरंगी |
राम कृपा है मेरे ऊपर , गाते श्री बजरंगी |

बल से उड़कर लाँघा सागर , पहुँच गए जब लंका ,
मिली लंकिनी चंगुल में तब , लाते श्री बजरंगी |

घूमें लंका पहले पूरी , हर कोना भी देखा ,
राम भक्त भी संत विभीषण , पाते श्री बजरंगी |

पता मिला जब सीता माँ का, बाग अशोका पहुँचे ,
शीष झुका सीता से कहते , माते श्री बजरंगी |

भूख लगी कुछ परिचय देने , पूरा बाग उजाड़ा ,
लगा फलों का ढ़ेर मजे से , खाते श्री बजरंगी |

थाह लगाई रावण की भी , ताकत निज दिखलाई ,
बतला आए प्रभु से अपने , नाते श्री बजरंगी |

राम भजन भी जो करता है , हनुमत शरणा मिलती ,
इसीलिए तो हम सबको ही , भाते ‌श्री बजरंगी |

सुभाष सिंघई जतारा (टीकमगढ़ ) म० प्र०
~~~~~~~~~
आधार – सार छंद गीतिका
समान्त स्वर आरी पदान्त भूले
मापनी – १६ + १२ मात्रा यति अन्त चौकल

जिससे मेरी रही पुरानी वह अब यारी भूले |
फर्ज ‌निभाया हमने पर वह, अपनी बारी भूले |

अपना मतलब पूरा करके , घर बैठे मुस्काते ,
बनते अब है चतुर सयाने , निज लाचारी भूले |

कैसे दिन थे याद नहीं है , आज सूरमा आली ,
साथ दिया था कैसे हमने , मेरी पारी भूले |

अहसानों को वह मत माने , नहीं लोटकर देते ,
अपने में वह मस्त रहे अब , दुनियादारी भूले |

आज सभी कुछ पा़्या प्रभु से ,नहीं भजन अब करते ,
कैसे दिन में किया गुजारा , संकट भारी भूले |

सदा काम में असफल होते , मित्र साथ तब देते ,
आज जीत का जश्न मनाते , बाजी हारी भूले |

कहे कहानी यहाँ ‘सुभाषा ‘ , ‌सदा रखी है फितरत ,
बने तोपची अब वह घूमें , सब उपकारी ‌‌ ‌भूले |

सुभाष सिंघई ,जतारा (टीकमगढ़ ) म० प्र०
~~~~~~`
सार छंद में गीतिका (अप दांत )

खामोश समय जब हो जाता , लोग बदल कर जाने |
खूब ‌नाचती खाली बोतल, गाती आकर. गाने ||

जहाँ कहीं चुुप रहना होता , लोग वहीं पर‌ बोलें ,
नहीं जहाँ पर जाना सबको , बिखरे जलकर दाने |

करे सियासत अवसर की सब,बंद पोटली‌‌ खोलें ,
बात बढ़ाने के चक्कर में , धूल डालकर छानें |

मौसम का परिवर्तन होता , करते‌ उल्टी बातें ,
रखें आरजू हम भी कितनी , जिसको तत्पर माने |

दूर सदा जो फितरत रखते , नहीं पनपने देते ,
देख उसूलों की वह लगते , क्यो जाकर अपनाने |

भरी बदलियाँ जहाँ बरसती , वही बीज हम बोते ,
पर कटुता के बृक्ष जहाँ है , उगे वहाँ पर दाने |
======
—————————-
मेरा एक – सार छंद में (छन्न पकैया) गीत

धत् तेरे की – धत् तेरे की , उनकी गज़ब कहानी |
चुगली करके कहते सबसे , मै बोलूँ सच वानी ||
धत् तेरे की ||

धत् तेरे की – धत् तेरे की , उनकी‌ कैसी बोली |
मुख से बोली छूटती , जैसे चलती गोली ||
धत् तेरे‌ की ,

धत्‌ तेरे की – धत् तेरे की , कैसे- कैसे नेता |
देता कहता है जो खुद‌ को ,सबको लगता लेता ||
धत् तेरे की ,

धत् तेरे की – धत् तेरे की , नेता जी की पूजा |
जो जनता को पीछे मारे , तेज नुकीला सूजा ||
धत् तेरे की ,

धत् तेरे की – धत् तेरे की, जो जनता के आलम |
दाग लगाकर देते रहते , दोनों हाथों मरहम ||
धत्‌ तेरे की ,
~~~~~~~~~~~
मेरा दूसरा -सार छंद (छन्न पकैया) गीत-

गोरी कहती -गोरी कहती , मै अलबेली नारी |
चंदा सूरज मेरे प्रीतम , जिन पर मै बलिहारी ||
गोरी कहती -गोरी कहती ,

गोरी कहती- गोरी कहती , जो मेरे है साजन |
फूल खिलाते सुंदर-सुंदर , मेरे मन के आंगन ||
गोरी कहती -गोरी कहती ,

गोरी कहती- गोरी कहती , चंदा गाता गाना |
मेरे ही गालो पर खुद तिल, आ बैठा दीवाना ||
गोरी कहती – गोरी कहती ,

गोरी कहती-गोरी कहती नथनी का यह मोती |
मेरी सुंदरता से आई, इस पर जगमग ज्योति ||
गोरी‌ कहती – गोरी कहती ,

गोरी कहती-गोरी कहती , काजल की यह रेखा |
तीर धनुष पर चढ़ता जानो,जग ने यह सब देखा ||
गोरी कहती – गोरी कहती ,
~~~~~~~~~

( सार छंद 16- 12) गीत (यति और चरणांत चौकल )
चयनित विषय – पनिहारिन
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

पनिहारिन के परिधानों को , आकर पवन झुलाए |
नीर कलश से छलके बाहर, तन पर गिर मुस्काए ||

पनिहारिन पगडंडी चलती , घूँघट से शशि झाँके |
सूरज अलपक देख रहा है , मोल स्वर्ण से आँके ||
रजत चमक भी लज्जित लगती , हीरा भी शरमाए |
नीर कलश से छलके बाहर, तन पर गिर मुस्काए ||

नैन कोर हैं तीर धनुष-से , घायल करनें तीखे |
रंग गुलाबी गालों को लख, अब गुलाब कुछ सीखे‌ ||
केशों की लट बदली लगती , जब भी बाहर आए |
नीर कलश से छलके बाहर, तन पर गिर मुस्काए ||

कली केतकी लगे नासिका , लगते कर्ण चमेली |
श्याम वर्ण की भौहें लगती, कलियाँ नईं नवेली ||
दंत लगें मोती के दाने ,ओष्ठ जिधर खुल जाए |
नीर कलश से छलके बाहर,तन पर गिर मुस्काए ||

सुभाष सिंघई ,जतारा ( टीकमगढ़) म०प्र०( बुंदेलखंड) ✍️

~~~~~~~

सार छंद , ( छन्न पकैया )गीत

उनका सुनते- उनका सुनते , रखते बड़ा खजाना |
ड़ेड टाँग की मुर्गी जैसा , अपना गाते गाना‌ ||
उनका सुनते ~

उनका सुनते – उनका‌ सुनते‌, गली – गली में हल्ला |
काम निकाले अपना पहले , फिर झाड़े वह पल्ला ||
उनका सुनते ~

उनका सुनते -उनका सुनते‌, वह सबके है‌ नन्ना |
रखते अपने पास सदा है , वस बातों का भन्ना ||
उनका सुनते ~

उनका सुनते – उनका सुनते , सबसे बड़े खिलाड़ी |
पर मौके पर देखा उनको , निकले बड़े अनाड़ी‌ ‌||
उनका सुनते ~

उनका सुनते – उनका सुनते , टेड़ा पढ़ा पहाड़ा |
आठ कहे वह दो का दूना , पाँसा फेकें आड़ा ||
उनका सुनते ~

सुभाष सिंघई
~~~~~~~~~~~
सार छंद ( छन्न पकै़या गीत )

सौन चिरैया – सौन चिरैया , दिखे गाँव की‌ गोरी‌ |
दिखते‌ उसके नयन कटीले , अलबेली है छोरी |
सौन चिरैया – सौन चिरैया ~

सौन चिरैया – सौन चिरैया , गोरी‌ से सब बोलें |
बूड़े से बच्चे तक देखे , आस पास ही‌ डोलें ||
सौन चिरैया – सौन चिरैया ~

सौन चिरैया – सौन चिरैया , मीठी उसकी बोली |
गोरी चर्चित चढ़ी जुबाँ पर , सबको है हमजोली ||
सौन चिरैया – सौन चिरैया ~

सौन चिरैया – सौन चिरैया , छूटें हँसी फुहारें |
गोरी की गुण गाथा गाती , गाँव गली दीवारे ||
सौन चिरैया – सौन चिरैया ~

सौन चिरैया – सौन चिरैया , गोरी की‌ सुन बातें |
सबको सपनों में आती है , मधुम़य लगती रातें ||
सौन चिरैया – सौन चिरैया ~

सुभाष सिंघई
~~~~~~~~~

सार छंद में छन्न पकैया गीत

गंगा मैया – गंगा मैया , सबका तारण करती |
लोग गंदगी डाले उसमें , देखें उसे‌ सिसकती ||
गंगा मैया – गंगा मैया ~

गंगा मैया -गंगा‌ मैया , मोक्ष दायनी जाने |
फिर भी‌ उसमे डाले नाले , बात न कोई माने ||
गंगा मैया – गंगा मैया ~

गंगा मैया – गंगा मैया , करती पावन‌‌ सबको |
छेड़छाड़ मैया से करते , शर्म न आती हमको ||
गंगा मैया -गंगा मैया ~

गंगा मैया – गंगा मैया , कष्ट झेलती रहती |
बहती रहती पीड़ा लेकर, नहीं किसी से कहती ||
गंगा मैया -गंगा मैया ~

गंगा मैया – गंगा मैया , देख रही सरकारें |
वादे उसको‌ मिलते रहते , देगें तुम्हें ‌‌ ‌बहारें ||
गंगा मैया – गंगा मैया ~

सार छंद , छन्न पकैया गीत , 16 – 12 यति व चरणांत चौकल

गोरी हँसती – गोरी हँसती , गड्ढे गालों पर है |
सिर से लट बहती सी लगती, मानो यह निर्झर है ||
गोरी हँसती – गोरी हँसती ~

गोरी हँसती – गोरी हँसती ,बस हम इतना माने |
दंत चमककर सुषमा देते , ज्यों अनार. के दाने ||
गोरी हँसती – गोरी हँसती ~

गोरी हँसती – गोरी हँसती , मुख से निकले बोली |
बहती तब रसधार सुहानी , खुश्बू चंदन. रोली ||
गोरी हँसती – गोरी हँसती ~

गोरी हँसती – गोरी हँसती , हिलती उसकी भौहें |
मोर नाचता जब भी वन में , ऐसी हमको सौहें ||
गोरी हँसती – गोरी हँसती ~

गोरी हँसती – गोरी हँसती , लगती है मन भावन |
ग्रीष्म ऋतु में जैसे आया , उमड़ जमी पर सावन ||
गोरी हँसती – गोरी हँसती~

सुभाष सिंघई जतारा ( टीकमगढ) म०प्र०
~~~~~~~~~~~~~~~~

विभावना अलंकार में सार छंद

कागा को सम्मान मिला‌ है, हंस मिला है रोता |
गर्दभ कुर्सी पर बैठा है , पंछी बोझा ढोता ||

मोर छात्र अब कहलाता है , गधा नृत्य सिखलाता |
दानवीर लाचार दिखा है , कृपड़ बाँटता जाता ||

सभी सपेरे नाच रहे है , नागिन बीन बजाती |
नदिया पर्वत. चढ़ती जाती , मछली‌ भू लहराती ||

बोल बंद है अब गायक के‌ , गूँगा सुर को भरता |
कहे‌ ” सुभाषा” इस दुनिया में , सिंघा देखा डरता ||

~~~~~~~~~~~~~~~~~

सार छंद 16-12 , यति व चरणांत चौकल
(विभावना अलंकार में ) वर्तमान परिवेश का चित्रण

सत्य परीक्षा देने जाता , झूठा कापी जाँचे |
यजमान बना है अब हंसा , कागा‌‌ पोथी बाँचे |
बना शिकारी चूहा घूमे , शेर दिखा अब छिपता~
महल अँधेरे में डूबा हैं , इठलाते अब ढाँचे‌ |

सूरज को तपने से रोकें, उड़ते छोटे‌‌ बादल |
उजला होकर नूर दिखाता , कल का काला काजल |
अब चरित्र की हँसी उडाते , मिलकर के खल कामी ~
कुचक्र जहाँ में चल जाते है , नीतिवान अब घायल ||

सार छंद मुक्तक

पास हुआ है झूठा जग में , सत्य परीक्षा देता |
उपदेश बाँटते सूरज को , जुगनू बने प्रणेता |
हार जीत के खेल दिखावा , जिसमें सब ही उलझे~
निर्णय पहले ही रख लेता , वर्तमान का नेता |

सम्हल-सम्हल कर चलना है , कहते बड़े सयाने |
जान बूझकर अपने घर में , करना नहीं फसाने |
आँख मूँदकर नहीं भरोसा , अंजानों पर करना ~
भेद बताने के पहले अब , उसका परिचय जाने |

मीठी -मीठी बातें करता , आकर के गुण गाता |
आगे पीछे दौड़ लगाता , बातें सभी सुनाता‌ |
नहीं कान को कच्चा रखना , आँखे धोखा खाती ~
जहाँ सत्य हो कैदी जैसा ,समझों गड़बड़ खाता |

सार छंद – मुक्तक

आज देश में चल जाती हैं , जुमलों की बौछारें |
रहे भीगती जनता जिसमें , करती जय-जयकारें |
नए-नए जुमले भी मिलते, काम इसी से चलता ~
जनता सपने देखा करती , अनुभव करे वहारें |

जुमलों की बौछारें चलती , वादो की वरसातें |
मेरे भारत में लगती है जनता को सौगातें |
जुमले लगते सबको अच्छे , सभी पीटते ताली ~
गली – गली जुमलो की चर्चा, वादो की भी बातें |

सुभाष ‌सिंघई
~~~~~~~~

मुक्तक. आधार (सार छंद‌ , 16 – 12 ,)
यति व चरणांत चौकल से
, #चिठ्ठी पर चार मुक्तक

पा जाते थे सब संंदेशा , हम पाकर चिठ्ठी में |
पूरे रिश्ते जुड़ जाते थे , तब आकर चिठ्ठी में |
आनंद बहुत छा जाता था , चिठ्ठी की खुश्बू से~
नजर गड़ाकर पूरी पढ़ते , सब जाकर चिठ्ठी में |

लिए डाकिया जब आता था , समाचार चिठ्ठी में |
सभी खोजते अपना-अपना, जुड़ा‌ तार चिठ्ठी में |
सभी धरोहर-सी रख लेते , जैसे सोना चांदी ~
कण पराग से लगते सबको , है वहार चिठ्ठी में |

परिवार जोड़कर रख देता , रस रहता चिठ्ठी में |
भाव भंगिमा हमने देखी, सब ,बहते चिठ्ठी में |
इधर उधर जो घूमे हरदम , दोड़ा ही आता था~
राम-राम क्या हमको भेजा , सब कहते चिठ्ठी में |

एक जमाना बीत गया है , अनमोल रही चिठ्ठी |
अहसासों की रानी बनकर , बसी हृदय‌ में चिठ्ठी |
हलचल कर देती थी घर में , बिखरा देती खुश्बू ~
रिश्ता जोड़ बनाने में तब , सूत्र रही है चिठ्ठी |

©®सुभाष सिंघई जतारा

@ सुभाष सिंघई
(एम•ए• हिंदी साहित्य , दर्शन शास्त्र )
जतारा (टीकमगढ़) म०प्र

आलेख- सरल सहज भाव शब्दों से छंदों को समझानें का प्रयास किया है , वर्तनी व कहीं मात्रा दोष , समांत पदांत दोष हो तो परिमार्जन करके ग्राह करें

Language: Hindi
1014 Views

You may also like these posts

फूलों से हँसना सीखें🌹
फूलों से हँसना सीखें🌹
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
Pain of separation
Pain of separation
Bidyadhar Mantry
तोहफे में बंदूक
तोहफे में बंदूक
अरशद रसूल बदायूंनी
ख़ुद की खोज
ख़ुद की खोज
Surinder blackpen
आत्मस्वरुप
आत्मस्वरुप
ठाकुर प्रतापसिंह "राणाजी "
मैं  ज़्यादा  बोलती  हूँ  तुम भड़क जाते हो !
मैं ज़्यादा बोलती हूँ तुम भड़क जाते हो !
Neelofar Khan
नवगीत : मौन
नवगीत : मौन
Sushila joshi
अब भी देश में ईमानदार हैं
अब भी देश में ईमानदार हैं
Dhirendra Singh
. क्यूँ लोगों से सुनने की चाह में अपना वक़्त गवाएं बैठे हो !!
. क्यूँ लोगों से सुनने की चाह में अपना वक़्त गवाएं बैठे हो !!
Ravi Betulwala
मैं
मैं
Dr.Pratibha Prakash
*महाराज श्री अग्रसेन को, सौ-सौ बार प्रणाम है  【गीत】*
*महाराज श्री अग्रसेन को, सौ-सौ बार प्रणाम है 【गीत】*
Ravi Prakash
एक पुरुष जब एक महिला को ही सब कुछ समझ लेता है या तो वह बेहद
एक पुरुष जब एक महिला को ही सब कुछ समझ लेता है या तो वह बेहद
Rj Anand Prajapati
लोग कहते ही दो दिन की है ,
लोग कहते ही दो दिन की है ,
Sumer sinh
तेरी निशानियां महफूज़ रखी है दिल के किसी कोने में,
तेरी निशानियां महफूज़ रखी है दिल के किसी कोने में,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
स्वाभिमान
स्वाभिमान
Shweta Soni
जहरीले और चाटुकार  ख़बर नवीस
जहरीले और चाटुकार ख़बर नवीस
Atul "Krishn"
शिव बन शिव को पूजिए, रखिए मन-संतोष।
शिव बन शिव को पूजिए, रखिए मन-संतोष।
डॉ.सीमा अग्रवाल
वे आजमाना चाहते हैं
वे आजमाना चाहते हैं
Ghanshyam Poddar
*परिमल पंचपदी--- नवीन विधा*
*परिमल पंचपदी--- नवीन विधा*
रामनाथ साहू 'ननकी' (छ.ग.)
" मिलकर एक बनें "
Pushpraj Anant
बारिश
बारिश
Punam Pande
कुछ दोहे कुछ ग़ज़लें
कुछ दोहे कुछ ग़ज़लें
आर.एस. 'प्रीतम'
"हकीकत"
Dr. Kishan tandon kranti
ज़िंदगी के मायने
ज़िंदगी के मायने
Shyam Sundar Subramanian
बीते हुए दिन
बीते हुए दिन
rubichetanshukla 781
मकान जले तो बीमा ले सकते हैं,
मकान जले तो बीमा ले सकते हैं,
पूर्वार्थ
दोहा एकादश. . . . जरा काल
दोहा एकादश. . . . जरा काल
sushil sarna
रंगों के रंगमंच पर हमें अपना बनाना हैं।
रंगों के रंगमंच पर हमें अपना बनाना हैं।
Neeraj Agarwal
फरवरी तु भी कमाल
फरवरी तु भी कमाल
Deepali Kalra
आज फ़िर एक
आज फ़िर एक
हिमांशु Kulshrestha
Loading...