Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
20 Feb 2024 · 1 min read

मेरी कमाई

कमाई मेरी ऐसी नहीं कि
रुपैया मेरी जेब में खनकता हो,

पर, हां, मेरी चौखट पर कदम रखते ही
तुम्हें मिलेगा प्यार, आदर और सत्कार,

गद्दे भले मखमली न होंगे
पर, दिल के दरीचे कम भी न होंगे।

बातों में नफासत और शेखी भले झलकती न हो,
पर, अदब और कायदों की झालरें लटकती मिलेंगी,

कभी आना तो सही ,मेरी मन्नतों के घर,
हर चप्पे पर खुशियों की बरक़त मिलेगी,

मेरी कमाई कभी आजमाना चाहो तो
पूछ लेना मेरा पता, जिंदगी से कभी,

वादा है तुमसे, निराश न होगे मिलकर
एक बार गले लगाओगे जो मुझे

……..

Loading...