Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
28 Aug 2016 · 1 min read

क़िस्सा अजीब है न कहानी अजीब है

किस्सा अजीब है न कहानी अजीब है
राजा के साथ है जो वो रानी अजीब है
********
घटती है उम्र उसकी न मरती है दोस्तो
रहती है चाँद पर वो जो नानी अजीब है
********
दिन में महकती रहती है हैरत ज़दा हूँ मैं
सब ख़ुशबुओं में रात की रानी अजीब है
********
इबरत हंसी मजाक़ नहीं फलसफ़ा है ये
जो लिख रहा हूँ मैं वो कहानी अजीब है
********
झरने पहाड़ फूल हवा धूप छाँव क्या
कुदरत की एक एक निशानी अजीब है
********
सालिब चन्दियानवी

Loading...