दिव्य एवं भव्य श्री हनुमान जन्मोत्सव रंगई धाम विदिशा २०२५

दिव्य एवं भव्य श्री हनुमान जन्मोत्सव रंगई धाम विदिशा २०२५
श्री गुरु भगवान को, सादर दंड प्रणाम
सूर्य तिलक ऐतिहासिक पल पर, सबको सीता राम
प्रथम तिलक राम लला का, हुआ अयोध्या धाम
दूसरी विदिशा नगरी बनी,गौरव मिला महान
सूर्य देव ने तिलक किया, श्री महावीर हनुमान
गौरवशाली पलों का, दृश्य बड़ा अभिराम
राम नाम से सजा है,आज दादाजी धाम
मोर पंख की छटा निराली, बालरूप श्री राम
नयनाभिराम दर्शन पाकर, हुए हैं पूरण काम
देश और दुनिया में हुआ,रंगई धाम का नाम
सुरेश कुमार चतुर्वेदी