हम बोलते, तुम भी बोल लेती

हम बोलते, तुम भी बोल लेती
हम msg करते, तुम भी reply कर देती
हम हंसाते, तुम भी हंस लेती!
क्या कोई गलती की मैंने ?
क्योंकि अब पहले वाली बात नही होती…
चाहूँगा नही कि तुम रो😢
जहां भी रहो बस खुश रहो
मै नही, तो कोई और ही सही
बस अपनी मुस्कान दिखाती रहो…
संभल के रहना लोगो से
सब अच्छे नही होते,
सब सच्चे नही होते,
हो सकता है तुम्हारे अपने ही
तुमको धोखा देदे…
तब ना आना मेरे पास
शायद आओगी भी नहीं
But अगर आ भी गई
तो मै तुम्हारा साथ छोड़ूंगा नही
क्यूंकि अब तक भूल पाया नही…
माफ कर देना मुझको
कोई तो गलती की होगी
उस बात पर शायद रोई भी होगी
मिलेंगे फ़िर कभी दोस्त बनकर
क्योंकि,आशा है,
ये दोस्ती ख़राब ना होई होगी…
😇✒️💕