जिद है कुछ पाने की

चाहते हो हालात बदलना
मुश्किल है जज़्बात बदलना
जिद है कुछ पाने की
डर है मर जाने की
यूं ही बैठे रह जाओगे
जीवनभर तुम पछताओगे
काश ! काश ! तुम दोहराओगे
जीवनभर तुम पछताओगे ।
जिद है ऊंचा उड़ने की
डर है गिर जाने की
साहस कर, उड़ तो सही
तुम अम्बर पूरा पाओगे
जिद है एक तारा बनने की
अरे ! तू आसमान बन जाओगे
बस साहस कर, उड़ तो सही
तुम अम्बर पूरा पाओगे ।
जीतनी है दुनिया तुम्हें
पहले खुद को जीत तू
बदलनी है दुनिया तुम्हें
पहले खुद को बदल तू
पाएगा सबकुछ भव में
पहले खुद को बदल तू
जीतेगा सबकुछ जग में
पहले खुद को जीत तू ।