कृष्ण हो तुम
कृष्ण हो तुम, राम हो रहीम हो तुम
सच्चे बादशाह हो, करीम हो तुम
खैरख्वाह हो तुम अपने बच्चों के
तुम हो गीता, कुरान हो तुम
आँधियों से बचाकर रखते हों तुम
तूफानों में पतवार हो तुम
हर एक शख्स के दिल में रहते हों तुम
जीसस हो तुम, रहमान हो तुम
पाल रहा है जो अपने बच्चों को मुसीबत मे भी
सब के लिए पालनहार हो तुम
कृष्ण हो तुम, राम हो रहीम हो तुम
सच्चे बादशाह हो, करीम हो तुम
खैरख्वाह हो तुम अपने बच्चों के
तुम हो गीता, कुरान हो तुम Ii
अनिल कुमार गुप्ता अंजुम