उम्र भर बस यही मलाल रहेगा ,

उम्र भर बस यही मलाल रहेगा ,
खुशी जब भी कोई होगी आपका ख्याल रहेगा ।
इस तरह रूठकर भी भला कोई कभी जाता है ?
तड़पते दिल में सभी के ये एक सवाल रहेगा ।
उम्र भर बस यही मलाल रहेगा ।
कैसा त्यौहार आया ? सारे रंग हैं उदास बहुत ,
चेहरे उतरे हुए सबके , फीका सा गुलाल रहेगा ।
उम्र भर बस यही मलाल रहेगा ।
इतने खामोश ना थे पहले कभी ,
क्या फिर से पहले जैसा कभी धमाल रहेगा ?
तड़पते दिल में सभी के ये सवाल रहेगा ।
मंजू सागर
गाजियाबाद