नेता
नेता ने जैसे ही…
सर्प को लाठी से मारा !
सर्प ने नाराजी से फुफकारा !!
और अपने साथी मित्र से कहा…
मैने अब तक बहुत ज्यादा सहा
इच्छा होती है नेता को काट लूं !
और अपने दिल की प्यास बुझा लूं !!
यह सुनकर साथी सर्प ने समझाया !
और अपनी राय सर्प को बतलाया !!
ऐसी गलती भूल से भी मत करना !
सोच समझकर फैसला करना !!
क्योंकि नेता तो इंजेक्शन
लगवाकर बच जाएगा !
मगर मेरे प्यारे मित्र…
तू इंजेक्शन कहां से लाएगा ?
• विशाल शुक्ल