नेता
बीमार नेता ने
घर आए डॉक्टर से कहा..
बहुत देर से
देख रहा था आपकी राह
कृपा कर विस्तार से
मेरा स्वास्थ परीक्षण कीजिए !
और मेरी ही भाषा में
मेरी बीमारी का विवरण दीजिए !!
नेता के कहने पर…
डॉक्टर ने बीमार नेता का
स्वास्थ परीक्षण किया !
और नेता की ही भाषा में
बीमारी का विवरण दिया !!
नेताजी ! आपका शरीर
बहुमत की तरह घट रहा है !
ब्लड प्रेशर
घोटालों की तरह बढ़ रहा है !!
जिस प्रकार आप
जनता को झूठी मदद दे रहे है !
उसी प्रकार फेफड़े भी
झूठे आश्वासन दे रहे है !!
और सुनिए !
आगे गंभीर हवाला का मामला है !
क्योंकि आपका हृदय
त्याग पत्र देने वाला है !!
• विशाल शुक्ल