*सर्दी*
सर्दी
सर्दी आयी सर्दी आयी,
कांपे बूढ़े लोग लुगाई।
उपले लेकर आयी ताई,
सबने मिलकर आग जलाई।।
पहने रंग-बिरंगे मोटे कपड़े,
अलाव जलाकर बैठे साथ।
मम्मी पापा दादा दादी,
सुनाते हमको अच्छी बात।।
नहाने को न मन करे,
रजाई बिस्तर में पड़े रहो।
पढ़ाई हेतु हैं उत्तम मौसम,
पढ़ाई में लगे रहो।।
कोहरा पाला चारों ओर,
देखकर चलो न दिखे चोर।
पेड़-पौधे भी लगे उदास,
सूना सा लगे प्रभात।।
बजते दांत किट- किट- किट,
पानी जाता ठिर-ठिर-ठिर।
जब सर्दी हमें खूब सताती,
तब गर्मी की याद आती।।