मुझे ख्याल में मिला

मुझे ख्याल में मिला , शख्स एक दिलजला
मीठी बातें करके ,उसने था मुझको छला।
करके एतबार पछताए,दिल की कही न जाए
पहले सोच समझ लेते ,बैठे हैं नैन झुकाए
कोई नहीं देता साथ,पल भर में छुड़ा हाथ
खो जाए भीड़ में , दिल पर कर जाये घात
बातें रह गयी अधूरी, हुई न तमन्ना पूरी
बन मृग ढूंढ़ूं मैं , कहां छिपी हैं कस्तूरी।
दिल ये तुझ पर वारा , लेकिन फिर भी हारा,
मिले न जहां मुझे पानी ,ऐसी जगह पे मारा।
Surinder