खुशी में जीवन बिता देते हैं
खुशी में जीवन बिता देते हैं
हादसे जीना सीखा देते हैं।
अपना-अपना ढंग होता है
जीवन का कई रंग होता है
और जीने का मन करता है
अपना जब कोई संग होता है
हालात बहुत कुछ दिखा देते हैं
हादसे जीना सीखा देते हैं ।
मन मजबूत होने लगता है
फिर सपने संजोने लगता है
बार -बार टूटने के बाद भी
आशा के बीज बोने लगता है
दुःख के पल भुला देते हैं
हादसे जीना सीखा देते हैं
चांद से चेहरे उतर जाते हैं
उड़ान के पंख कुतर जातें हैं
मायूशियो में न जाने यारों
कितने लम्हे गुज़र जाते हैं
कैसे कैसे पल बिता देते हैं
हादसे जीना सीखा देते हैं
नूर फातिमा खातून” नूरी”
जिला -कुशीनगर