शिव शक्ति विवाह (महाशिवरात्रि)

शिव शक्ति विवाह (महाशिवरात्रि)
हर हर महादेव जय भोला
शिव शक्ति विवाह होने वाला
आयीं आज महाशिवरात्रि है
पार्वती शंकर विवाह की घड़ी है
चलो सब मिलकर विवाह में
झूम झूम संग शिव बारात में
शिव प्यारी भांग पीकर सारी
नाचे भक्तजन नाचे दुलारी
खुशीयों से मधुर नशे में झूमेंगे
भांग ,दूध , ठंडाई छाककर खायेंगे
जंचे शिव शक्ति का श्रृंगार यहां
माथे पर चंद्रमा, कान में कुंडल
बह रही है जटा में गंगा यहां
आनंदी हो रहा नर, नारी मंडल
गले पहने शिव सर्प, रुद्राक्ष माला
शक्ति रूप का हो रहा बोलबाला
हाथों में डमरू त्रिशूल है लिया
देख जनों ने शिव जल्लोष किया
अद्भुत है विवाह शिव शक्ति का
सब देव आएं, देखें महीमा भक्ति का
स्वरचित मौलिक
कृष्णा वाघमारे, जालना, महाराष्ट्र