विश्वास

🌹🌹🌹 विश्वास🌹🌹🌹
व्यवहार दीया विश्वास है बाती
संग चले दोनों दिन राती ।
आमोद ,प्रमोद ,नेह ,मोह ,सब
दीये में ज्योत की भांति।।
🌹🌹
प्रेम प्यार साथ निभाती
मन से अंधकार दूर भगाती।
जीवन डगर हो रोशन रोशन
आशातीत दीप जलाती।।
🌹🌹
अनुराग प्रेम जिया को भाती
हृदय में आनंदित भाव जगाती।
अपने पराये का सब का
एहसास कराती।।
🌹🌹
प्रीत सुधा सदा बरसाती
आनंद विभोर ह्रदय हर्षाती।
पान करे कोई पंकज सुधा
जीवन निर्मल कर जाती।।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
( उषा श्रीवास वत्स )