“चर्चित पुस्तक – कठवा”

“चर्चित पुस्तक – कठवा”
मैं अत्यन्त हर्षित हूँ कि मेरे यानी डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति द्वारा रचित छत्तीसगढ़ी कहानी संग्रह : ‘कठवा’ वर्ष 2025 की चर्चित पुस्तकों में शामिल है। यह लोक सेवा आयोग एवं व्यापम के सामान्य अध्ययन की पुस्तकों में है। इस कृति का विमोचन 28 नवम्बर 2024 को मान. मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के उपलक्ष्य में रायपुर में किया गया था। इस पुस्तक में 25 कहानियाँ संकलित हैं।