दर्द सहकर खुशी लुटाना है

ज़र्फ़ कुछ यूं हमें दिखाना है
दर्द सहकर खुशी लुटाना है
बोलिए आज क्या बहाना है
आ भी जाओ तुम्हें जो आना है
इन गमों को अगर हराना है
कुछ भी हो जाए मुस्कुराना है
अब जमीनें नई तलाश करो
फिर से उजड़ा चमन बसाना है
मिल रही हो खुशी किसी को अगर
जीतने पर भी हार जाना है
टूट कर हमने जिसको चाहा था
टूट कर उसको हम ने जाना है
प्यार में हम यकीन करते हैं
उनको बस प्यार ही दिखाना है