सौ
पूरा पा लिया है, यह मत समझों
इस धरती पर माँ के गर्भ से उतरना
उसके बाद
एक शताब्दी होना
यह बस संयोग मात्र है।
जन्मतिथि के एक शताब्दी बाद भी
जीवित रहना
जन्मदिन मनाना
शुभान्वित होना, मुबारकबाद लेना
आशीर्वाद मिलना। बधाई।
यह सौभाग्य है
वह दिन जीवनकाल का पूर्ण दिन होगा।
वह विरले ही है , यह जीवनकाल पाते हैं
पूरा सौ!
इक्कीसवीं शताब्दी में सौ होना
मनुष्य होने का प्रमाण है।
उम्र सौ का नहीं ढ़लना
अकालमृत है
यह कालमृत होना ही सौ है ?
जीवन प्रत्याशा तिहत्तर होना
इस देह का पुराना होना
विश्व प्रमाणिक है।
एक शताब्दी पचास वर्ष की आयु!
पांचवीं पीढ़ी को देख पाना
नामुमकिन है।
वरुण सिंह गौतम
@VarunSinghGautam