Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
4 Aug 2024 · 1 min read

यह नशा है हिन्दुस्तान का

हम महसूस कर रहे हैं
उस वक्त को
जो हमारी भारत माँ के लिए
दिन-रात एक कर देते हैं ।
बलिदान का सपना सच हुआ
नारा है हिन्दुस्तान के सम्मान का
ऊँचा रहेगा हमारा तिरंगा
हर जगह इस तिरंगे की शान है ,
हर देशवासी को इसकी ही आन है।

हम महसूस कर रहे हैं
उस दिन को
देंगे सलामी इस तिरंगे को
यह वतन की शान है।

फहर रहा है आसमान में
तिरंगा हमारा
सिर ऊँचा रहे हमारा
झुकने ना दें हम अपना सर
उन बेईमानों के सामने,
उन वीरों का रक्त
व्यर्थ ना जाने दें ।
हमें गौरव है इस वतन पर
हम हिन्दुस्तानी हैं
और ताउम्र हिन्दुस्तानी रहेंगे।

— अवनी यादव

Loading...