नारी की आवाज हूँ।

नारी!
हाँ मैं नारी हूँ।
कोई मुझे महिला
कोई स्त्री भी कहता है।
अबला, दामिनी, कामिनी, रमनी
ऐसे कई नामों से मैं जानी जाती हूँ
शक्ति,बुद्धि और वैभव की देवी मानी जाती हूँ। ,
परन्तु जब तक डरी सहमी रही
तब तक मैं उपयुक्त रही
वरना… ..
लेकिन कुछ भी हो
मैं एक शक्ति हूँ, अनुरक्ति हूँ
मुझे मत दे कोई तानें, जाने, अनजाने
सृष्टि का नाज हूँ परंतु बेताज हूँ
फिर भी कोटि कोटि नारी की आवाज हूँ।